ट्रेंडिंग न्यूज़
Trending

Rajasthan Royals के नए Head Coach बने राहुल द्रविड़ | इससे पहले रह चुके है team INDIA हेड कोच !

राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के नए कोच बन गए हैं भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रवीण ,अब आईपीएल में अपनी कोचिंग का हुनर दिखाएंगे राहुल द्रवीण की अगर बात की जाए तो उन्होंने अभी हाल ही में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था |और उसके बाद उनका जो कोचिंग टेनोर था वह समाप्त हो गया था, 29 जून वो आखिरी तारीख थी जब उन्होंने भारत की कोचिंग की थी और वहां पर उन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनवाया था |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन अब इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग सेटअप में अब वह जुड़ गए हैं जहां पर राहुल द्रवण राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन गए हैं राहुल द्रवीण की अगर बात की जाए तो राहुल द्रवीण राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं | इसके साथ ही वह राजस्थान रॉयल्स के मेंटर भी रह चुके हैं तो अपनी ही टीम के साथ एक बार फिर जुड़ गए हैं, जहां पर उन्हें कई बड़े बड़े दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिलेगा इसके अलावा वहां पर उनके साथ संजू सैमसन कुमार संघकारा कई सारे ऐसे लोग होंगे जो कि उस सेटअप में राहुल द्रवीण का हिस्सा होंगे आपको बता दें कि राहुल द्रवीण के कोच बनने की जो खबर थी वह राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जैक लश ने दिखाई थी |

और उसके बाद उन्होंने उनके साथ एक जर्सी भी साझा की थी सोशल मीडिया पर और तस्वीरें जब सामने आई तो वहां से साफ हो गया था कि राहुल द्रवीण अब राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन गए हैं | राजस्थान रॉयल्स की तरफ से लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे इसके साथ ही मीडिया में भी काफी ज्यादा खबरें चल रही थी, कि राहुल द्रवीण राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ सकते हैं और कोच भी बन सकते हैं अब इन खबरों पर सारा संशय दूर हो चुका है कि राहुल द्रवण क्या राजस्थान रॉयल्स के कोच बनेंगे या नहीं क्योंकि अब राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रवीण को ऑफिशियल कोच नियुक्त कर दि है |

सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स ने लिखा रॉयल्स के पूर्व कप्तान और कोच द्रवण 2011 से 2015 तक पांच सीजन टीम के साथ रहे वि तुरंत टीम से जुड़कर कुमार संघ कारा के साथ काम करेंगे | राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जैक लश मैक्रम ने कहा द्रवण की कोचिंग हम भारतीय टीम के साथ देख चुके हैं उनका रॉयल्स के साथ भी गहरा नाता रहा है, हमने उनका खेल और टीम के लिए देखा है आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के तो वह साथ रहे ही हैं लेकिन इसके साथ ही नवंबर 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच बन गए थे |

राहुल द्रवण उसके बाद उनका टेनोर 2023 विश्व कप के बाद एक्सटेंड किया गया जून 2024 उनका कोचिंग का आखिरी टनर था तो इस तरीके से अब देखना होगा कि राजस्थान रॉयल्स को किस ऊंचाई तक ले जाते हैं, वर्ल्ड चैंपियन उन्होंने इंडिया को बनाया क्या राजस्थान रॉयल्स को एक और ट्रॉफी दिला पाएंगे या नहीं यह देखना दिलचस्प रहेगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button